धर्म
सनातन शक्ति केंद्र की स्थापना को लेकर आर्य महासभा त्रिदंडी की आवश्यक बैठक ।
बैठक दिनाँक 3 अगस्त 2025, दिन रविवार, समय प्रातः 11:00बजे

सनातन शक्ति केंद्र की स्थापना को लेकर आर्य महासभा त्रिदंडी की आवश्यक बैठक ।
समृद्ध सनातनी-सशक्त सनातन-मजबूत राष्ट्र अभियान के अंतर्गत सनातन शक्ति केन्द्र स्थापित कर सनातनी समाज को आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैठक दिनाँक 3 अगस्त 2025, दिन रविवार, समय प्रातः 11:00बजे स्थान – 6/886,(सृजन झंकार/बुनियाद)सेक्टर-6(दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास) जानकीपुरम विस्तार, लखनऊ में राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी जी द्वारा आयोजित की जा रही है बैठक की अध्यक्षता आर्य महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऋषि त्रिवेदी जी करेंगे। जिसमें सम्मानित क्षेत्रीय बुद्धिजीवी तथा पदाधिकारी सदस्यगण सम्मिलित हो रहें हैं।