E-Paperhttps://primexnews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
Trending

जन्माष्टमी पर जलालपुर में भक्ति और उल्लास की अनूठी छटा

जलालपुर ।अम्बेडकरनगर। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव 'जन्माष्टमी' के पावन अवसर पर जलालपुर नगर में भक्ति, उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरा शहर भगवान कृष्ण की मधुर लीलाओं में रम गया, जहाँ मंदिरों से भक्ति गीतों की मधुर धुनें गूंजती रहीं और श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल की आराधना में डूबकर पर्व की पवित्रता को और बढ़ा दिया। कोतवाली परिसर में भव्य आयोजन कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ श्रीकृष्ण की आराधना की। माता-पिताओं ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण के मनोहारी स्वरूप में सजाया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिरों में भव्य झांकियाँ और भजन-कीर्तन संगत मंदिर के बाहर श्री बालाजी शक्ति समिति द्वारा सजाई गई भव्य झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय और उपाध्यक्ष शनि जायसवाल ने इस झांकी के माध्यम से भगवान कृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया। बाबा पलटूदास मंदिर में भजन-कीर्तन के बाद बाबा रामप्रसाद दास ने परंपरागत विधि से श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। कृष्ण जन्माष्टमी डाकखाना कमेटी के अध्यक्ष शिवम गुप्ता और उनकी टीम ने श्रीरामसेतु निर्माण की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री शीतला माता मठिया मंदिर, चक्र सुदर्शन मंदिर और दुर्गा माता मठिया मंदिर की आकर्षक सजावट ने भक्तों के मन में भगवान के प्रति अगाध श्रद्धा जगाई। सरस्वती स्कूल में रात्रि जागरण सरस्वती स्कूल में आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में भक्तों ने रात भर भजन-कीर्तन कर श्रीकृष्ण के जन्मदिवस का उल्लासपूर्वक जश्न मनाया। भक्ति, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे इस उत्सव ने सभी के हृदय को आनंद से भर दिया। जलालपुर में जन्माष्टमी का पर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसने भक्तों के मन में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और भक्ति की अमिट छाप छोड़ी।

जन्माष्टमी पर जलालपुर में भक्ति और उल्लास की अनूठी छटा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!