E-Paperhttps://primexnews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifयूपी
Trending
भाजपा नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर दी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि
अंबेडकर नगर। पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजनों की धूम मची हुई है, जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ लोगों द्वारा एक दूसरे से स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को साझा करने का क्रम जारी है। रामलीला मैदान में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुरूप एसडीएम राहुल गुप्ता ने भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के ध्वजारोहण किया । वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया । पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, शिवराम मिश्र,वरिष्ठ भाजपा नेता विकाश निषाद, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, आनंद मिश्र,नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र,नगर मंत्री दिलीप यादव, रविकांत जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि विक्की गौतम ने सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के बैंड की धुनों के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने स्वतंत्रता को अनमोल बताते हुए स्वाधीनता संघर्ष में अमर शहीदों के बलिदान को याद किया । बच्चों ने वंदे मातरम गाते हुए अन्य अनेक प्रस्तुतियां दी। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ।
