टॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराजनीतिराज्य

मुरादाबाद अपने उत्कृष्ट हस्तशिल्प और कारीगरी के उत्पाद तथा अपनी पौराणिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने जनपद मुरादाबाद में 1,172 करोड़ रु0 की
87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

सी0एम0 युवा तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक,
विभिन्न योजनाओं के तहत आवास की प्रतीकात्मक चाभी तथा
टैबलेट एवं लखपति दीदी को सम्मान पत्र प्रदान किये

मुरादाबाद अपने उत्कृष्ट हस्तशिल्प और कारीगरी के उत्पाद तथा
अपनी पौराणिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात : मुख्यमंत्री

नए मुरादाबाद में सी0एम0 युवा के लाभार्थियों के साथ जुड़ने और रक्षाबंधन के
पहले 1,172 करोड़ रु0 की परियोजनाओं का उपहार देने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा

नए उ0प्र0 में लोगों को बिना भेदभाव के पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जाता

मुरादाबाद के कारीगरों ने अपने बेहतरीन हस्तशिल्प से इसे एक नई पहचान दी,
अकेले यह जनपद 11 से 15 हजार करोड़ रु0 के उत्पाद एक्सपोर्ट करता

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के विजन के साथ कार्य कर रही,
सी0एम0 युवा स्कीम में युवाओं को 05 लाख रु0 का गारण्टी और ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा

विगत 08 वर्षों में पूरी पारदर्शिता से 02 लाख 16 हजार पुलिस भर्ती सम्पन्न की गई

मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संविधान पार्क,
हनुमान वाटिका तथा सैन्य म्यूजियम का निर्माण किया गया

हमें प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी अभियान से जुड़ना होगा, आने वाले पर्व और
त्योहारों में हम अपने हस्तशिल्पियों और कारीगरों द्वारा बनाए उत्पाद गिफ्ट में दें

8, 9 और 10 अगस्त को बेटी और बहनों को उ0प्र0 राज्य सड़क
परिवहन निगम तथा सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा

मुख्यमंत्री ने संविधान साहित्य वाटिका, हनुमान मन्दिर
वाटिका तथा वॉर म्यूजियम का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध अपशिष्ट प्रबन्धन शिक्षा केन्द्र तथा एक्वा स्क्रीन बेस्ड
प्रोजेक्शन मैपिंग शो इन वॉटर बॉडी एट बुद्ध विहार (स्पन्दन सरोवर) का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन, मुरादाबाद का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में मण्डलीय कार्ययोजना की समीक्षा बैठक की

लखनऊ : 06 अगस्त, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मुरादाबाद स्थित 24वीं वाहिनी पी0ए0सी0 में 1,172 करोड़ रुपये की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 640 करोड़ रुपये लागत की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 532 करोड़ रुपये लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किये।
मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी तथा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत लाभार्थियों को टैबलेट एवं लखपति दीदी को सम्मान पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री जी ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान एक दृष्टिबाधित छात्रा कु0 उषा द्वारा मुख्यमंत्री जी को ब्रेललिपि में लिखी कविता ‘मेरा राज्य, प्यारा राज्य’ भेंट की।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुरादाबाद अपने उत्कृष्ट हस्तशिल्प और कारीगरी के उत्पाद तथा अपनी पौराणिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात है। यह नया मुरादाबाद है। ओ0डी0ओ0पी0 योजना के माध्यम से ब्रास उत्पाद को वैश्विक मंच पर पहुंचाने वाले नए मुरादाबाद में आज मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों के साथ जुड़ने और रक्षाबंधन के पहले 1,172 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार देने का सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सावन मास में बारिश और मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कार्यक्रम में लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति सराहनीय है। उन्होंने सभी को परियोजनाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज नए मुरादाबाद और नए उत्तर प्रदेश में लोगों का चेहरा देखकर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जाता है। योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, किसान, युवा और वंचित को प्राप्त हो सके, सरकार इस दृष्टि से कार्य कर रही है। वर्ष 2017 के पहले कोई इस बात की कल्पना भी नहीं करता था। पूर्व की सरकार में जाति, क्षेत्र, भाषा और अन्य आधारों पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का काम किया जाता था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुरादाबाद के कारीगरों ने अपने बेहतरीन हस्तशिल्प से जनपद को एक नई पहचान देने का कार्य किया है। डबल इंजन सरकार ने यहां के हुनर को एक मंच दिया है। डबल इंजन सरकार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों का ही परिणाम है कि पूरे प्रदेश में एक्सपोर्ट की गतिविधियां तेजी के साथ आगे बढ़ी है। आज अकेले मुरादाबाद जनपद 11 से 15 हजार करोड़ रुपये के अपने स्वयं के उत्पाद एक्सपोर्ट करता है। लाखों युवाओं को कार्य का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुरादाबाद के ब्रास उत्पाद हस्तशिल्पी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया है। विकास की इस प्रक्रिया के साथ हम सभी जुड़कर कार्य करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है। सरकार द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ तथा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार ‘वन कमिश्नरी वन यूनिवर्सिटी’ की परियोजना भी लेकर आई है। इनके माध्यम से प्रदेश के लाखों नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। आज मुरादाबाद मण्डल में भी इन्हीं योजनाओं के साथ हम आए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सी0एम0 युवा स्कीम अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को 05 लाख रुपये तक का गारण्टी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करा रही है। योजना के अन्तर्गत 10 प्रतिशत मार्जिन मनी की भी व्यवस्था है। समय से मूलधन वापस करने पर अगले चरण में उन्हें साढ़े सात लाख रुपये ऋण की सुविधा दी जाएगी। तीसरे चरण में उस युवा को 10 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह अपने युवाओं को समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाने की एक योजना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक ओर डबल इंजन सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव से दे रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के विजन के साथ भी कार्य कर रही है। अकेले मुरादाबाद जनपद में पी0ए0सी0 और यहां की आर0टी0सी0 में 5300 युवा उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्रेनिंग भी प्राप्त कर रहे हैं। हाल ही में सरकार ने 60,244 पुलिस कार्मिकों की भर्ती की है। विगत 08 वर्षों में 02 लाख 16 हजार पुलिस भर्ती प्रदेश में सम्पन्न की गई है। यह सभी भर्तियां जाति, क्षेत्र व भाषा के भेदभाव के बिना पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न की गई हैं। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप उत्तर प्रदेश पुलिस बल में स्थान मिला है। बेटियों के लिए इन भर्तियों में 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई। 60,244 पुलिस भर्ती में 12,045 बेटियां भर्ती हुई है। आज यह सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन नौजवानों ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के बेहतर माहौल में अपना योगदान देने के लिए स्वयं को प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाया है। मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह इन नौजवानों के परिवारजनों को सम्मानित करने का कार्य करें। उन्हांने कहा कि वर्ष 2017 के पहले प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती होना सम्भव नहीं था। उस समय पुलिस या किसी अन्य विभाग की भर्तियों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार होता था। भर्तियों में ईमानदारी के लिए कोई जगह नहीं थी। भर्तियों तथा ट्रांसफर-पोस्टिंग में भेदभाव होता था। यह एक व्यवसाय बन गया था। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार द्वारा अपनायी गई जीरो टॉलरेन्स की नीति से अब कोई व्यक्ति ट्रांसफर-पोस्टिंग और भर्ती में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 में जब हमारी सरकार बनी थी, तो मुरादाबाद शहर में कोई फोर लेन कनेक्टिविटी की कल्पना भी नहीं करता था। आज यह कार्य साकार हुए हैं। आज हमने बिलारी तहसील में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी किया है। मुरादाबाद में अपना विश्वविद्यालय भी बन रहा है। जब कोई सरकार जनता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करती है, तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। अटल आवासीय विद्यालय विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ आधुनिक शिक्षा के केन्द्र हैं। इसमें गरीब श्रमिकों के बच्चे तथा कोरोना कालखण्ड में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के एडमिशन को प्राथमिकता दी गई है। पहले चरण में ऐसे 18 विद्यालय प्रारम्भ हो चुके हैं। इन विद्यालयों में 18 हजार बच्चे एक साथ आधुनिक शिक्षा प्राप्त करेंगे। उनके रहने, खाने तथा शिक्षा की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसी तर्ज पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 57 अन्य जनपदों में प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेण्डरी लेवल तक आधुनिक शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय, भारत सरकार के सहयोग से पीएम श्री विद्यालय और मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण की कार्रवाई भी युद्ध स्तर पर आगे बढ़ चुकी है। एक सभ्य समाज और समर्थ राष्ट्र के लिए अच्छी और संस्कार युक्त शिक्षा अनिवार्य है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के मंदिरों को आज अच्छी शिक्षा का केन्द्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार ने नकल को अपना जन्मसिद्ध अधिकार बनाया था। इसके परिणाम स्वरुप उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। शिक्षा की व्यवस्था ध्वस्त थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले की सरकारों ने अपने समय में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए कोई कार्य नहीं किया। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 01 लाख 54 हजार विद्यालयों की व्यवस्थाएं जर्जर थीं। क्लासरूम ठीक स्थिति में नहीं थे। शिक्षक नहीं थे। वहां किसी प्रकार की शैक्षिक सामग्री नहीं थी। बालक-बालिकाओं के लिए टॉयलेट, फर्श और पेयजल तथा विद्युत की व्यवस्था भी नहीं थी। वर्तमान में 01 लाख 36 हजार परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से अच्छी फ्लोरिंग, डिजिटल क्लासरूम व स्मार्ट क्लास, डिजिटल लैब, पेयजल की व्यवस्था तथा बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाए गए हैं। इन विद्यालयों में खेल के मैदान बनाए जाने के प्रयास भी किए गए हैं। विद्यालय भवन अब दर्शनीय हुए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने यहां के संविधान पार्क और हनुमान वाटिका का अवलोकन किया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संविधान पार्क का निर्माण किया गया है। यह बहुत सुंदर बना है। सभी को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी द्वारा निर्मित संविधान और उनके संघर्षों की गाथा देखनी चाहिए। संविधान सभा के सम्मानित सदस्यों द्वारा देश को उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बांधने वाले संविधान के प्रतीक संविधान पार्क का अवलोकन सभी को करना चाहिए। इसके साथ ही रिद्धि और सिद्धि के दाता बजरंगबली हनुमान वाटिका को भी देखना चाहिए। यहां का वातावरण बहुत आध्यात्मिक है। यह भी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विकसित की गई है। अब मुरादाबाद भी स्मार्ट हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 1172 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मुरादाबादवासियों के लिए उपहार के साथ ही, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी एक माध्यम है। पूर्व की सरकारों ने मुरादाबाद में जिस विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा दिया था, कुंदरकी के उपचुनाव में यहां की जनता ने तुष्टीकरण नहीं, बल्कि संतुष्टीकरण को माध्यम बनाकर उसका जवाब दे दिया है। जनता ने यह साबित कर दिया है कि वह विभाजनकारी राजनीति के साथ नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप भारत को एकता के सूत्र में बांधने के लिए कराए जा रहे विकास कार्यक्रमों के साथ है।
मुख्यमंत्री जी ने मुरादाबाद नगर निगम को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम ने संविधान पार्क, हनुमान वाटिका और सैन्य म्यूजियम के माध्यम से एक नया कांसेप्ट मुरादाबाद को दिया है। यह मुरादाबाद की नई पहचान बनाने का एक प्रयास है। मुख्यमंत्री जी ने मुरादाबाद के उद्यमियों को भी बधाई दी, जिन्होंने यहां के परम्परागत उद्यम को ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से एक नई पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री जी ने इसे वोकल फॉर लोकल का उदाहरण बताया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे पर्व और त्योहार आने वाले हैं। 09 अगस्त को रक्षाबंधन है। हर भाई अपनी बहन को हमारे हस्तशिल्पियों और कारीगरों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को भेंट करें। जन्माष्टमी भी आने वाली है। जन्माष्टमी और अन्य अवसरों पर उपहार देने के लिए हम अपने हस्तशिल्पियों और कारीगरों के द्वारा बनाए उत्पादों को गिफ्ट में दें। इससे एक ओर हमारे प्रदेश के हर जनपद के उत्पादों का प्रचार-प्रसार होगा, दूसरी ओर इनका मुनाफा हमारे हस्तशिल्पियों और कारीगरों के पास जाएगा। यह मुनाफा अंततः प्रदेश के युवाओं के रोजगार और प्रदेश के विकास में लगेगा। हमें प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी अभियान से प्राणप्रण से जुड़ना होगा। मुरादाबाद इसके लिए एक मॉडल बन सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कनेक्टिविटी, पेयजल, स्मार्ट सिटी सहित मुरादाबाद के विकास से जुड़ी सभी परियोजनाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि 09 अगस्त को रक्षाबन्धन के साथ ही काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस भी है। पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी, चन्द्रशेखर आजाद सहित सभी क्रान्तिकारियों ने देश की आजादी के लिए उस समय लड़ाई लड़ी थी। यह उनका स्मरण करने का अवसर भी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि 8, 9 और 10 अगस्त को बेटी और बहनों को एक सहयात्री के साथ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम तथा नगर विकास की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। 08 अगस्त को प्रातःकाल से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस वर्ष एक अद्भुत अवसर यह भी होगा, जब हमारे प्रशिक्षु आरक्षी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन से जुड़ेंगे। वह वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। हर थाने हर ट्रेनिंग स्कूल हर पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के मंचन के भव्य कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री जी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वाधीनता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी।
इस अवसर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी मुरादाबाद भ्रमण के अवसर पर संविधान साहित्य वाटिका, हनुमान मन्दिर वाटिका तथा वॉर म्यूजियम का अवलोकन भी किया। उन्होंने संविधान साहित्य वाटिका में बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये तथा यहां कराये गये कार्यां की सराहना की। मुख्यमंत्री जी ने गौतमबुद्ध अपशिष्ट प्रबन्धन शिक्षा केन्द्र तथा 18.73 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक्वा स्क्रीन बेस्ड प्रोजेक्शन मैपिंग शो इन वॉटर बॉडी एट बुद्ध विहार (स्पन्दन सरोवर) का लोकार्पण किया। उन्होंने स्पन्दन सरोवर पर प्रदर्शित मैपिंग शो का अवलोकन भी किया। इसके उपरान्त उन्होंने पुलिस लाइन, मुरादाबाद का निरीक्षण किया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस मुरादाबाद में मुरादाबाद मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।
———–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!