सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन प्रो. बी.के. शर्मा से शिष्टाचार भेंट की
शिक्षा व युवा कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन प्रो. बी.के. शर्मा से शिष्टाचार
भेंट की सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने
लखनऊ, 4 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बी के शर्मा, डीन, स्टूडेन्ट वेलफेयर से शिष्टाचार भेंट की एवं शिक्षा व युवा कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने प्रो. बी. के. शर्मा जी के प्रशासनिक कौशल व दूरदर्शिता से छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों हेतु उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस शिष्टाचार भेंट में दोनों प्रख्यात शिक्षाविद्ों ने किशोर व युवा पीढ़ी के हित में सारगर्भित चर्चा-परिचर्चा की और भावी पीढ़ी के कल्याण हेतु सहयोग भावना से कार्य करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर प्रो. बी. के. शर्मा ने डा. भारती गाँधी के मार्गदर्शन में भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं एकता व शान्ति के प्रयासों हेतु सी.एम.एस. की सराहना की।
श्री खन्ना ने बताया कि इस मुलाकात में डा. भारती गाँधी के साथ पंचगनी, महाराष्ट्र से पधारे डायरेक्टर, बहाई एकेडमी, डा. लेसन आजादी भी उपस्थित थे, जिन्होंने काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए जीवन मूल्यों से सम्बन्धित शैक्षिक कार्यक्रम की जानकारी साझा की। यह कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों को स्व-साक्षात्कार और समाजिक उत्थान में योगदान हेतु प्रेरित करता है।
श्री शर्मा से मुलाकात के उपरान्त डा. भारती गाँधी ने एक अनौपचारिक वार्ता में बताया कि श्री शर्मा जी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सिटी मान्टेसरी स्कूल के योगदान की जानकारी प्राप्त की एवं सी.एम.एस. को लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ सहयोग हेतु आमंत्रित किया। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह भेंट शिक्षा के क्षेत्र में एक नए सहयोग की शुरुआत है।