पशुओं की सेहत और दूध बढ़ाने की तरकीबें सीखने उमड़े किसान
जलालपुर, अंबेडकर नगर। सोना गोल्ड पशु आहार कंपनी ने किसानों की आय बढ़ाने और पशुपालन के आधुनिक तरीकों से अवगत कराने के लिए महिला प्रखंड स्कूल के मोड़ के सामने किसान चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल का मुख्य विषय गाय-भैंस जैसे पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम, उनकी उचित देखभाल और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपाय थे। मुख्य वक्ता पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विकास पांडेय ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, "पशुओं को परिवार के सदस्य की तरह रखें और उनके आहार का विशेष ध्यान रखें। पोषण से भरपूर और संतुलित आहार ही अधिक व सर्वोत्तम दूध देने की कुंजी है। गौ माता का दूध ही वह विकल्प है जो मानव शिशु के लिए मां के दूध का स्थान ले सकता है।इस अवसर पर कंपनी ने पशुपालन में उपयोग आने वाली सैकड़ों निःशुल्क किट किसानों में वितरित कीं। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में रामलाल देवर्षि, सचिन यादव, संदीप यादव, सुरेश यादव, रमेश कुमार, अरुण कुमार, परविंद निषाद, गोपाल, उषा देवी, फूल पत्ती, रामकली, आशा देवी, किरण सहित अनेक किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।