E-Paperhttps://primexnews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़
Trending
किसानों का आक्रोश: खाद वितरण में अनियमितता के आरोप, सड़क जाम कर दिया प्रदर्शन
अशरफपुर मजगवां की साधन सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर किसानों ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। किसानों ने वितरण प्रक्रिया में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इससे इलाके में भारी यातायात जाम हो गया और कई घंटों तक अशांति बनी रही। प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप था कि समिति सचिव ने उन्हें सुबह जल्दी खाद लेने के लिए बुलाया, लेकिन खुद देर से पहुंचे। इस दौरान समिति परिसर में जमा हुए सैकड़ों किसानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। किसानों के तीव्र विरोध के बाद सचिव ने खाद वितरण शुरू करवाया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई और यातायात सामान्य हो सका। किसान जगदीश सिंह ने समिति पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए मांग की कि खाद का वितरण निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न उठें।एडीओ कोऑपरेटिव प्रदीप वर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को 375 बोरी यूरिया समिति पर पहुंची थी।सचिव को नियमानुसार वितरण के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।खाद का रैक पहुंचा है,जल्द ही खाद दोबारा उपलब्ध करा दी जाएगी।
