टॉप न्यूज़देशयूपीराज्य

लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मे 11 वां बृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक हाथ तिरंगा एक हाथ रक्तदान

लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मे 11 वां बृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
दिनाँक 17 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक हाथ तिरंगा एक हाथ रक्तदान के संकल्प के साथ लखनऊ पुलिस मित्र परिवार टीम द्वारा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) लखनऊ स्थित ब्लड बैंक में 11वां बृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
यह आयोजन संरक्षक श्री कविंद्र प्रताप सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस) के संरक्षण, टीम के संस्थापक श्री जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा KGMU ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर में 150 से अधिक रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 75रक्तवीरों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया, जबकि शेष 18 रक्तदाता स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर सके।
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष लोक अधिकार मंच सिविल सोसायटी एवं सदस्य कार्य परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय,विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र शर्मा जी रहे!
मुख्य अतिथि श्री अनिल सिंह जी द्वारा रक्तदाताओं का खूब उत्साहवर्धन किया तथा
और समाज में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के संरक्षक श्री कविंद्र प्रताप सिंह द्वारा
रकीदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की यह एक पुनीत कार्य है, इस पुनीत कार्य हेतु अधिक से अधिक युवा वर्ग को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए !
शिविर की सफलता में टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं डायरेक्टर (प्रचार जंक्सन) श्री सत्यम पाण्डे, कवि कुलदीप किशोर तिवारी ^कलस^ सपत्नीक,विशिष्ट मंत्रणा दात्री एवं सेक्टर वार्डन सिविल डिफेंस ज्योति खरे, सरिता सिंह, डॉ धर्मेंद्र शर्मा (एम ओ हर्रैया) ,उ0प्र0 पुलिस से संजय सिंह, सपत्निक, उ प्र पुलिस से नूतन वर्मा, प्रशांत बाजपेयी जी का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही बाराबंकी से आशीष सिंह,रिशु गुप्ता,समाज सेविका रुचि मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा,एडवोकेट रिचा मिश्रा,गोरखपुर से रणजीत सिंह (फौजी),लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से अनुज कुमार श्रीवास्तव, बाराबंकी से अरूण कुमार गुप्ता, नीरज कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, सुमित कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
रक्तदान शिविर को ऊँचाइयों तक ले जाने में अपने मधुर स्वरों से कार्यक्रम में चार चाँद लगाने वाले पवन सिंह और अज़हर भाई का योगदान अत्यन्त सराहनीय रहा ।
यह शिविर न केवल रक्त की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास था बल्कि समाज में ^^रक्तदान-महादान^^ की भावना को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त कदम भी साबित हुआ।
रक्तदान शिविर में 05 रक्तवीरों ने प्रथम बार रक्तदान-जीवनदान की मुहिम शामिल हुये।
रक्तदान शिविर में प्रथम रक्तदाता उ प्र पुलिस से शैलेंद्र यादव जी में रक्तदान किया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया गया।
रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्त वीरांगनायें बहनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा 11 रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार से एडोवकेट श्री मनीष कुमार शुक्ल, श्रीमती अनीता शुक्ला, सीनियर बैंक मैनेजर(BOB )श्री वी0के0 सिन्हा, श्री अवधेश राजपूत,अनुराग पाण्डेय, SSF से अश्वनी कुमार, प्रदीप शर्मा, up 112 से अजय कुमार वर्मा, सिविल डिफ़ेंस से श्रीमती सुधा टण्डन, नेहा सिद्दीकी, उ प्र पुलिस से संध्या यादव, उ प्र पुलिस से अंकुल कुमार, समाज सेवी सुजीत पटेल,नदीम भाई, विरेस सिंह ,विवेक पोरवाल, अम्बेडकरनगर जनपद से श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव,
श्री सिंह वीर सिंह, श्री नंदलाल गुप्ता जी ,श्री विनय कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शिव प्रकाश सिंह, अशोक कुमार रावत, अनिल कुमार चैतन्य वेलफेयर की संस्थापिका उमा सिंह ह्यूमेन फाउंडेशन की संस्थापिका असमा खान सहित बहुत सारे रक्तदानी उपस्थित होकर रक्तदान किये और अपना बहुमूल्य योगदान दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!