टॉप न्यूज़देशयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

भदोही, वाराणसी, मऊ आदि में बस्तियों में जाकर आमजन से किया संवाद

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से दैनिक प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करें -श्री ए.के. शर्मा

बाढ़ प्रबंधन हेतु नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा का व्यापक जनसंपर्क दौरा

भदोही, वाराणसी, मऊ आदि में बस्तियों में जाकर आमजन से किया संवाद

बैठकों के दौरान जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करके उन पर कार्यवाही करने के निर्देश

भ्रमण के उपरांत लखनऊ स्थित संबंधित विभागों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से दैनिक प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करें
-श्री ए.के. शर्मा

लखनऊ: 07 अगस्त, 2025
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने बाढ़ प्रबंधन एवं राहत कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने हेतु अपने दो दिवसीय दौरे पर भदोही, वाराणसी, मऊ एवं जौनपुर जनपदों में व्यापक जनसंपर्क किया। मंत्री श्री शर्मा ने बाढ़ प्रभावित बस्तियों एवं मोहल्लों में जाकर आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानीं और मौके पर समाधान के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान आयोजित समीक्षा बैठकों में मंत्री श्री शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया।जौनपुर में समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति अच्छी है परंतु निचले स्तर के कुछ कर्मचारी लगातार लापरवाही कर रहे हैं। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ स्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर में कमी आते ही प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए तथा विद्युत आपूर्ति को त्वरित गति से बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से दैनिक प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर, तार, पोल आदि की मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर करने तथा बिजली से जुड़े सभी खतरों से बचाव हेतु सुरक्षा मानकों के पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है और हर प्रभावित परिवार तक राहत और मदद पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ राहत कार्यों को अमल में लाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!