टॉप न्यूज़देशयूपीराज्य

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का करें स्वास्थ्य परीक्षण – श्री केशव प्रसाद मौर्य

विद्युत फाल्ट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का करें स्वास्थ्य परीक्षण
-श्री केशव प्रसाद मौर्य

विद्युत फाल्ट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने जनपद कौशाम्बी के अधिकारियों के साथ की बैठक

बाढ़/वर्षा के कारण जिन लोगों के मकान गिर गए हैं, उन सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना की सुविधा से लाभान्वित किया जाय
-उप मुख्यमंत्री
लखनऊ: 05 अगस्त, 2025

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कौशाम्बी के मांँ शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने जनपद कौशांबी में बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बाढ़/वर्षा के कारण जिन लोगों के मकान गिर गए हैं, उन सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना की सुविधा से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करें, जिससे बीमारियां न फैले, इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करा लिया जाय। बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित किया जाय। बाढ़ का पानी घटने के बाद हुई फसल क्षति का सर्वे कराकर शीघ्र ही संबंधित किसानों को उनकी फसल क्षति का मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने अधीक्षण अभियंता, विद्युत से कहा कि मां शीतला धाम में खराब ट्रांसफार्मर को आज ही बदलवा दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों एवं महत्वपूर्ण स्थानों के लिए स्टॉक में ट्रांसफार्मर रखा जाय, ताकि खराब होने पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदला जा सकें। विद्युत फाल्ट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि पर भी विशेष ध्यान देते हुए प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित कर दिए जाय।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अझुवा में फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से लाभान्वित किये गये लाभार्थियों का सर्वे कर उन्हें अन्य विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि वर्षा के दृष्टिगत वर्षा का जल अमृत सरोवरों व तालाबों में जा रहा है या नहीं, इसे देख लिया जाए तथा आवश्यक कार्यवाही करा लिया जाय। वृहद वृक्षारोपण अन्तर्गत रोपित किए गए पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाय।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में गठित स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा कर समूहों के सुचारू रूप से संचालन को सुनिश्चित कराया जाय। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यम करने के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विशेष सजगता बरती जाय।जनपद में आपराधिक घटनायें न होने पाए,आवश्यक कार्रवाई पूर्व में ही सुनिश्चित कर लिया जाए तथा आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के नलकूपों के बिजली बिलों को माफ कर दिया है। नलकूप किसानों से अपील है कि वें अन्य छोटे किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए उनसे कम दर पर पैसा लें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के युवाओं को अपना स्वयं का स्वरोजगार करने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने जनपद में विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि विकास परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध पूर्ण कराया जाए। उन्होंने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहें कार्यों का सत्यापन कराने एवं प्राप्त हो रही समस्याओं/शिकायतों का समाधान कराने के भी निर्देश देते हुए कहा कि यह योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। वर्तमान में डेयरी लाइन की स्थापना हो चुकी है, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने आगामी एक सप्ताह में संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को जनपद में अमरूद एवं केला के फसल को और बढ़ावा दिए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री धर्मराज मौर्य, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सम्पर्क सूत्र- बी0एल0यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!