टॉप न्यूज़देशयूपीराजनीतिराज्य

सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश

नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यों की साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक समीक्षा की जाए

मुख्यमंत्री ने जनपद सहारनपुर में विकास
कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की

अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यां की प्राथमिकता
निर्धारित कराते हुए कार्यों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करें : मुख्यमंत्री

सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश

नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यों की
साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक समीक्षा की जाए

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय को यथाशीघ्र हैण्डओवर किया जाए

जलजीवन मिशन के अन्तर्गत पाइपलाइन
डालने हेतु काटी गयी सड़कों की मरम्मत के निर्देश

गौशालाओं पर निराश्रित गोवंश हेतु चारे व भूसे की पर्याप्त उपलब्धता
सुनिश्चित की जाए, किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध हों

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति बढ़ायी जाए

मनरेगा श्रमिकों को समय से भुगतान किया जाए

जन शिकायतों/समस्याओं का मेरिट के साथ समय से निस्तारण किया जाए

राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 डायलिसिस मशीनों का मांगपत्र शासन को भेजें

प्रत्येक जिला अस्पताल, सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 में एन्टीवेनम इंजेक्शन उपलब्ध रहें

निक्षय मित्र टी0बी0 के मरीजों से 15 दिन में
अवश्य मिलें और पोषण पोटली का वितरण करें

नशामुक्ति के लिए अभियान चलाया जाए,
एन0डी0पी0एस0 के अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाई की जाए

ड्रोन के माध्यम से भय व दहशत फैलाने वाले
अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

लखनऊ : 04 अगस्त, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद सहारनपुर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यां के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यों की साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक समीक्षा की जाए। उन्होंने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के शेष निर्माण कार्यां को तेजी से पूर्ण करने तथा कार्यदायी संस्था को माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय प्रशासन को यथाशीघ्र हैण्डओवर करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत वॉटर सप्लाई टेस्टिंग के उपरान्त पाइपलाइन डालने हेतु काटी गयी सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करें। गौशालाओं पर निराश्रित गोवंश हेतु चारे व भूसे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पशुओं में होने वाली लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबन्ध किये जाएं। किसी भी दशा में उर्वरकों की ब्लैक मार्केटिंग न हो तथा रकबे के हिसाब से सभी किसानों को उर्वरक उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मण्डल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति बढ़ायी जाए। जर्जर विद्यालयों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाएं। किसी भी दशा में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित की जाए तथा उनकी उपस्थिति का रैण्डम सत्यापन भी किया जाए। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए। विद्युत विभाग ओवर बिलिंग की शिकायतां का समय से निस्तारण करें तथा निर्धारित घण्टों के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। मनरेगा के अन्तर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को समय से भुगतान किया जाए। सामुदायिक शौचालयों की महिला केयरटेकरों को प्रत्येक माह भुगतान किया जाए और समय-समय पर इनका सत्यापन भी किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने आई0जी0आर0एस0, सी0एम0 हेल्पलाइन व जनसुनवाई के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की शिकायतों/समस्याओं का मेरिट के साथ समय से निस्तारण कराया जाए। आवेदनकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण की गुणवत्ता का सत्यापन भी किया जाए। जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं होता, तब तक निस्तारण अच्छा नहीं माना जाता है। प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय में नियत समय में जनसुनवाई करें। राजस्व से सम्बन्धित लम्बित वादों का मेरिट के आधार पर तत्काल निस्तारण कराया जाए। पैमाइश सम्बन्धी कार्यों को प्राथमिकता से करें, ताकि विवाद की स्थिति न पैदा हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 डायलिसिस मशीनों का मांगपत्र शीघ्र प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को प्रेषित किया जाए। मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा समस्त प्रकार की जनसुविधाएं पूर्ण रूप से हों। ओ0पी0डी0 का संचालन नियमित हो और प्रधानाचार्य स्वयं ओ0पी0डी0 व वॉर्डों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। मरीजों से स्वास्थ्य सम्बन्धी परीक्षणों/जांच में निर्धारित धनराशि ही ली जाए। प्रत्येक जिला अस्पताल, सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 में एन्टीवेनम इंजेक्शन उपलब्ध रहें। इमरजेंसी सुविधाएं सक्रिय रहें। मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया। निक्षय मित्र टी0बी0 के मरीजों से 15 दिन में अवश्य मिलें और पोषण पोटली का वितरण भी करें, ताकि प्रदेश को पूर्णतया टी0बी0 मुक्त किया जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कृषि, सामाजिक सेवा, शिक्षा, कला, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अच्छा व प्रेरणादायी कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम पद्मश्री पुरस्कारों हेतु संस्तुति कर शासन को प्रेषित करें। समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें और जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आवश्यक कार्यों के लिए धनराशि का डिमाण्ड पत्र समय से शासन को भेजा जाए।
मुख्यमंत्री जी ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि नशामुक्ति के लिए अभियान चलाया जाए और इसके दृष्टिगत मेडिकल स्टोरों में दी जा रही दवाओं पर निगरानी रखी जाए। एन0डी0पी0एस0 के अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने ड्रोन के माध्यम से भय व दहशत फैलाने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर निरन्तर मॉनीटरिंग कर भ्रामक खबरों को फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। पी0आर0वी0 112 की पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए। महिला सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने साइबर फ्रॉड करने व फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने और इस सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों व बाइक तथा कार से स्टंट करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
मुख्यमंत्री जी ने समीक्षा बैठक से पूर्व सहारनपुर मण्डल के सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग एवं नगर विकास विभाग के कार्यां की समीक्षा की। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से विधानसभावार इन तीनों विभागों के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली गयी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यां की प्राथमिकता निर्धारित कराते हुए कार्यों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करें। कार्यां में शिथिलता व लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोड कनेक्टिविटी के कार्यों में तेजी लायी जाए। शिलापट्टों पर जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित किया जाए तथा लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया जाए।
समीक्षा बैठक में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल कुमार, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री श्री जसवन्त सिंह सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!