क्राइमटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
*थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा निवेश के नाम पर पैसे लेने व फर्जी SOG बनकर पैसा हड़प लेने वाले गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी करते हुए, गैंग का खुलासा।*

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 30 अदद CHILDERN BANK की गड्डी 500-500 रु के नोट की साईज के व 8 अदद गड्डी जिनके ऊपर 500 रुपये का एक असली नोट लगा है व अन्य नोट CHILDERN BANK के व 30 हजार रुपये नगद 500-500 रु के कुल 60 नोट व एक अदद अवैध देशी तमांचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ।