धर्म
गुलचीन मंदिर के महाराज अनुरागदास जी महराज जी ने भक्तों से किया संवाद
भक्तों को सनातन धर्म से अवगत कराया

लखनऊ
15 जुलाई 2025
गुलचीन मंदिर के महराज आदरणीय अनुरागदास जी महराज ने आज संध्या में भक्तों से संवाद किया और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर अनेकों श्रद्धालु महाराज जी से आशीष प्राप्त किए । आपको बता दे कि गुलचीन मंदिर के महाराज लगातार सनातन धर्म की जागरूकता हेतु प्रतिबद्ध है और नियमित अनेकों श्रद्धालु उनके दर्शन करने को और मार्गदर्शन प्राप्त करने को सुबह शाम मंदिर प्रांगण में आकर महाराज जी से मार्गदर्शन प्राप्त करते है।