
सी.एम.एस. की शैक्षिक यात्रा पर पधारे अमेरिकी छात्र राज्यपाल से मिले
लखनऊ, 8 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की पाँच दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर लखनऊ पधारे अमेरिका के दस-सदस्यीय छात्र दल ने आज सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन की अगुवाई में राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं लखनऊ प्रवास के अपने अनुभवों को साझा किया। राजभवन पधारे इन अमेरिकी छात्रों में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मिलने की उत्सुकता देखते ही बनती थी। महामहिम राज्यपाल ने भी छात्रों को निराश नहीं किया और प्रत्येक छात्र से बड़ी गर्मजोशी से मिली। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने अमेरिकी छात्रों से वार्तालाप में कहा कि मुझे विश्वास है आप सभी ने भारतीय संस्कृति को गहराई से जाना-समझा होगा और निश्चित ही आप यहाँ से कुछ अच्छी यादें लेकर स्वदेश लौटेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि उत्कृष्टता के लिए सदैव प्रयासरत रहें।
सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसे हुई छात्रों की यह मुलाकात निश्चित ही युवा पीढ़ी का मनोबल बढ़ाने में सहायक होगी। महामहिम महोदया ने जो अमूल्य समय विदेश से पधारे इन छात्रों को दिया है, वह निश्चित ही उनके जीवन का एक यादगार पल साबित होग और सदैव उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। प्रो. किंगडन ने बताया कि महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करने वाले अमेरिका के मोन्टेना राज्य से पधारे छात्रों में जेम्स रेनाल्डस, बेन मुलेट, ऐडन गिट्टो, नाथन मिजनर, लायरा लार्सन, एमिली ब्रान्डेनबर्ग, ईसाबेल बेसल एवं क्लारा डेपी के साथ ही उनके टीम लीडर सुश्री एल्ली डेपी एवं जैसन स्मिथ शामिल रहे।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि राज्यपाल महोदया से मुलाकात से पूर्व अमेरिकी छात्रों ने आज प्रातः सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस का भ्रमण कर सी.एम.एस. की ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति की जानकारी प्राप्त की, साथ ही विभिन्न शैक्षिक, साँस्कृतिक व खेलकूद की गतिविधियों एवं सी.एम.एस. छात्रों के साथ विचार-विमर्श व संवाद में प्रतिभाग कर अन्र्त-साँस्कृतिक सम्बन्धों को बढ़ावा देने में महती भूमिका निभाई। इसके अलावा, इस छात्र दल अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन करने के साथ ही लखनऊ की विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों, दर्शनीय स्थलों व शैक्षिक संस्थानों का भ्रमण कर यहाँ की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू हुए। कुल मिलाकर, अमेरिकी छात्रों की शैक्षिक यात्रा ने दोनों देशों के छात्रों को आमने-सामने विचारों के आदान-प्रदान का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध कराया, साथ ही भावी पीढ़ी में विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई। आज देर शाम यह छात्र दल अपने देश अमेरिका रवाना हो गये।