देश

योगी आदित्यनाथ जी ने आज एक वृक्ष मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान के तहत प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे रोपित किये जाने के अभियान का हुआ शुभारम्भ

37 करोड़ पौधे रोपित किये जाने के अभियान का शुभारम्भ

 

 

अयोध्या 09 जुलाई 2025 (सू0वि0)ः-मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज एक वृक्ष मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान के तहत प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे रोपित किये जाने के अभियान का शुभारम्भ जनपद अयोध्या के रामपुर हलवारा में किष्किन्धा वन में नीम, बरगद व पीपल के त्रिवेणी पौधे रोपित कर किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी का आगमन आज अन्तर्राष्ट्रीय महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट पर हुआ, जहां से हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किया गया। तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर में पहुंचे जहां प्रभु श्रीराम लला, राम दरबार व अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम स्थल रामपुर हलवारा पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी वन का पौधारोपण किया और सेल्फी ली गयी। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी जनसभा स्थल पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। इस दौरान जनपद प्रभारी मंत्री/मा0 कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना, मा0 विधान परिषद सदस्य डा0 हरिओम पांडेय, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मा0 विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता, मा0 विधायक रुदौली श्री रामचन्द्र यादव, मा0 विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, मा0 विधायक मिल्कीपुर श्री चन्द्रभानु पासवान, मा0 विधायक गोसाईगंज श्री अभय सिंह, मा0 महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व सांसद श्री लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री अनिल गर्ग, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, प्रभागीय वनाधिकारी श्री प्रखर गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधियों ने पिछले 08 वर्ष पर आधारित पुस्तिका हरियाली के बढ़ते कदम का विमोचन किया तथा एक लघु फिल्म भी देखा गया।
सभा को सम्बोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रातःकाल 7 बजे से एक पेड़ मां के नाम प्रदेश में इस अभियान में हर व्यक्ति योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज तकनीक काफी विकसित हो चुकी है और उसका बेहतर उपयोग करते हुये सुनियोजित और वैज्ञानिक प्रयास के माध्यम से हम पर्यावरण व धरती माता की रक्षा कर सकते है और मानवता के उज्जवल भविष्य का मार्ग भी विकास के माध्यम से प्रशस्त कर सकते है। दोनों में संतुलन बना करके जब हम चलेंगे तो उसके परिणाम सामने आयेंगे और आज से 08 वर्ष पहले इसी भाव के साथ हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाअभियान के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था। उन्होंने कहा कि 08 वर्ष पहले जब इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था और मुझे बताते हुये प्रसन्नता है कि जब एक सुनिश्चित प्रयास हुये है वन विभाग के द्वारा, मनरेगा के माध्यम से, निजी क्षेत्र के नर्सरियों के माध्यम से, अलग-अलग विभागों के समन्वय से, इस वर्ष हमारे पास 52 करोड़ पौध है, जिसका रोपण प्रदेश भर में हम लोग करने जा रहे है। ये उस कर्मिक विकास की प्रक्रिया को बताता है कि कैसे 08 वर्ष में 10 गुना से भी ज्यादा लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ये वह क्रम है जो आज नये उत्तर प्रदेश में हर एक क्षेत्र में देखने को मिल रहा है और उसी अभियान के तहत हम लोग जोड़ने को यहां आये है। पिछले 08 वर्ष में 204 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न किया है और 204 करोड़ में से 75 फीसदी से अधिक पेड़ जीवित है। जब इसमें भारत सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सर्वेयर भेजे तो रिपोर्ट बताती है कि उत्तर प्रदेश के अन्दर 05 लाख एकड़ क्षेत्र में वन आच्छादन बढ़ा है। अब हम हीटवेव से ग्रीन वेव की तरफ बढ़ चुके है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वन विभाग के द्वारा रामायण काल के वृक्षों को फिर से स्थापित करके भगवान राम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुये एक पेड़ मां के नाम के माध्यम से आज के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। मुझे बताते हुये प्रसन्नता है कि जब हम लोग यहां पर इस कार्यक्रम के साथ जुड़े है, अब 16 करोड़ पौधारोपण प्रदेश में हो चुका है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुये कहा कि यह अभियान वर्तमान को भविष्य से बचाने का एक महा अभियान है एक-एक पेड़ हम सभी के लिए जीवन दायिनी बनेगा, हमें उसका संरक्षण करना होगा। प्रदूषण से, विषैले गैसों से हमें बचायेगा और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सुनियोजित प्रयास पिछले 10 वर्षो में देश के अंदर हुआ है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या के विकास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बनी है। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मियावाकी पद्धति से वन विकास जैसे प्रयास इसे और समृद्ध कर रहे है। तिलोदकी नदी के पुनरोद्धार में भी अयोध्या में कार्य हो रहा है। अयोध्या में सरयू के किनारे वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है, जिसका लाभ अयोध्या को प्राप्त होगा। अयोध्या के विकास के लिए निरन्तर प्रयास डबल इंजन की सरकार द्वारा किये जा रहे है।
जनपद के प्रभारी मंत्री/मा0 कृषि मंत्री ने कहा कि पौधरोपण अभियान न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाया बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है। कर्बन फाइनेंसिंग के माध्यम से किसानों को प्रति पेड़ 6 डालर 05 साल तक दिये जा रहे है। पिछले साल 25 हजार से अधिक किसानों को यह लाभ मिला और इस साल 07 कमिश्नारियों के किसानों को 42 लाख रुपये कार्बन क्रेडिट के रूप में प्रदान किये जायेंगे। मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में शुरू हुए इस अभियान में उत्तर प्रदेश को हरित विकास की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने चूल्हा हटाकर गैस सिलेंडर, एलईडी लाइट और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध जैसे कदमों को धरती माता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया है।
मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रस्थान के पश्चात जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री तथा जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा रामपुर हलवारा के पौधारोपण क्षेत्र में पौधारोपित किया गया। इसके साथ ही साथ वैद्विक वन में मियावाकी पद्धति से सर्वाधिक 15 हजार पौधे रोपित किये जाने पर ग्राम प्रधान असरेवा बीकापुर की श्रीमती अनीता यादव व 14 हजार 760 पौधे रोपित करने हेतु ग्राम प्रधान रायपट्टी अमानीगंज की श्रीमती शीला देवी को प्रशस्ति पत्र, तिलोदकी गंगा नदी के पुनरोद्धार कार्य मनरेगा से कराने हेतु ग्राम प्रधान पंडितपुर सोहावल की श्रीमती शैलजा पांडेय, ग्राम प्रधान अरथर सोहावल श्रीमती शान्ती देवी व ग्राम प्रधान गौराब्रहमनान सोहावल श्री राकेश कुमार को प्रमाण पत्र, कार्बन क्रेडिट फाइनेंसनिंग स्कीम के तहत किसान श्रीमती ममता, श्री शिवकुमार व श्री रमन सिंह को डमी चेक तथा जनपद अयोध्या की कक्षा 11 की मेधावी छात्रा कु0 आराध्या वर्मा व तेजस्वी वर्मा को एक-एक फलदार वृक्ष वितरित कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि बर्षाकाल 2025 में जनपद अयोध्या में कुल 4011400 पौधारोपण किया जाना है, जिसमें जनपद के 26 विभागों द्वारा 2701400 पौधे एवं वन विभाग द्वारा 1310000 पौधे रोपित किये जायेंगे। आज रामपुर हलवारा के किष्किन्धा वन में 9 हजार हेक्टेयर में 14500 पौधे जिसमें कंजी 1000, शीशम 4300, अर्जुन 2500, जामुन 1800, गुटेल 2800, कचनार, पाकड़, नीम, बोटलबु्रश व छितवन के 200-200, पीपल, महोगनी व महुआ के 300-300 तथा बरगद व अकेसिया आरीकुलीफार्मिस के 50-50 पौधे रोपित किये जायेंगे। इसी क्रम में भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अयोध्या वन विभाग के अयोध्या रेंज अन्तर्गत कैंट निर्मलीकुण्ड द्वितीय क्षेत्रफल 01 हेक्टेयर में अटल वन की स्थापन, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार लौहपुरूष और भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर एकता वन की स्थापना, वायु प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संतुलन तथा शहरी जैवविविधता संरक्षण के दृष्टिगत ग्रीन लग्स के रूप नगर निगम तथा नगर पालिका क्षेत्र में आक्सीजन वन की स्थापना, अमर शहीदों की याद तथा वीर सेनानियों के सम्मान में अयोध्या वन प्रभाग के कैंट प्रथम क्षेत्र में शौर्य वन की स्थापना की जा रही है। इसी के साथ साथ जनपद के सभी विकासखण्डों में विविध महापुरूषों/ऋषियों के नाम पर वनों की स्थापना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!