
जनसेवा का संकल्प, समाधान की पहल, अमौसी में लगा 130 वां जन संवाद शिविर
विकास, विश्वास और सेवा – सरोजनीनगर में जनसेवा की नई परिभाषा गढ़ रहे विधायक राजेश्वर सिंह
जनसंवाद से जनसमाधान – राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में सरोजनीनगर विकास की नई ऊंचाइयों की ओर
सिर्फ वादे नहीं, समाधान की गारंटी – विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से गाँव-गाँव हो रहा विकास
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के जनसेवा संकल्प और जन संवाद अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को जनसंवाद शिविर का 130वां संस्करण सरोजनीनगर दक्षिण प्रथम मंडल अध्यक्ष के. के श्रीवास्तव के अमौसी स्थित कार्यालय पर किया गया।
शिविर में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में त्वरित कार्यवाही की गई। हैंडपंप, सोलर लाइट, सड़क, नाली, पेंशन, जैसी आवश्यकताओं से संबंधित 39 आवेदन प्राप्त हुए।
संभावित विषयों का त्वरित समाधान और शेष के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। साथ ही 5 आयुष्मान कार्ड और 2 महिलाओं के पेंशन केवाईसी भी की गई।
मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान –
शिविर के दौरान ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावियों शालिनी रावत (80%), सलोनी गौतम (73.8%), रूपाली सिंह (73%) एवं पीयूष शर्मा (67.2%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पार्षद राम नरेश रावत जी, मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह जी, महामंत्री राजेंद्र गुप्ता जी, दिलीप रावत जी, कमल नयन शर्मा जी, बूथ अध्यक्ष किशोर जी, परमानंद अवस्थी जी एवं आशीष कुमार जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। जन संवाद शिविर में आए क्षेत्रवासियों को तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा -पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।