E-Paperhttps://primexnews.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
Trending
श्री बालाजी शक्ति समिति ने संगत मंदिर में भव्य भंडारा एवं छप्पन भोग का किया आयोजन
जलालपुर, अम्बेडकर नगर । श्री बालाजी शक्ति समिति के तत्वावधान में संगत मंदिर के बाहर भंडारा एवं छप्पन भोग का भव्य आयोजन हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया तथा महाकाल की आरती की गई। युवाओं ने संभाली कार्यक्रम की कमान समिति के अध्यक्ष मनोज पांडे और शनि जायसवाल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन युवाओं ने किया। कृष्ण गुप्ता, शशिकांत पांडेय, अश्वनी, अमन और आदित्य ने विशेष भूमिका निभाई। प्रमुख व्यक्तियों ने की आरती पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र और व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने भगवान की भव्य आरती की। इस अवसर पर अमित गुप्ता, सीताराम अग्रहरि, विकास निषाद, आत्माराम गुप्ता, राकेश गुप्ता, बीनू गुप्ता सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। सम्मानित अतिथियों का स्वागत पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी और चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समिति द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भक्तों ने पाया भगवान का आशीर्वाद इस पावन अवसर पर आए सभी भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।
