
मुख्यमंत्री ने जनपद अलीगढ़ में 957.82 करोड़ रुपये
की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
हमें नये भारत का उदीयमान अलीगढ़ देखने को मिल रहा, अलीगढ़
बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, डिफेन्स कॉरीडोर, विश्वविद्यालय तथा
बेहतरीन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जाना जा रहा : मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी की ‘वोकल फॉर लोकल‘ परिकल्पना को
‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से साकार किया जा रहा
अलीगढ़ ने ताला उद्योग व हार्डवेयर के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल
आइटम व ब्रास की मूर्ति के केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाई
बाबूजी श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ने मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधि के रूप में विकास की
व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत कर अलीगढ़ को समग्र विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाया
स्वदेशी आज की आवश्यकता, हमें दैनिक जीवन व
पर्व-त्योहारों पर स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए
‘ऑपरेशन सिन्दूर’ ने ‘मेक इन इण्डिया‘ की संकल्पना
को साकार किया, जिसे आज पूरी दुनिया देख रही
हाल ही में सम्पन्न उ0प्र0 पुलिस में 60,244 कार्मिकों
की भर्ती में अलीगढ़ के 1,344 युवा शामिल
आने वाले समय में उ0प्र0 पुलिस में 30 हजार
अतिरिक्त पुलिस कार्मिकों की भर्ती की जाएगी
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक घर, शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक
प्रतिष्ठान में आगामी 13, 14 एवं 15 अगस्त को तिरंगा लगाने का कार्य करना चाहिए
लखनऊ : 05 अगस्त, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हमें नये भारत का उदीयमान अलीगढ़ देखने को मिल रहा है। आज अलीगढ़ बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, डिफेन्स कॉरीडोर, विश्वविद्यालय तथा बेहतरीन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जाना जा रहा है। डबल इंजन सरकार इन सभी सुविधाओं को आप तक बिना भेदभाव के पहुंचा रही है। अलीगढ़ ने ताला उद्योग व हार्डवेयर के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल आइटम व ब्रास की मूर्ति के केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सेना की साज-सज्जा के लिए बनने वाले अधिकतर उपकरणों हेतु अलीगढ़ के हार्डवेयर की मांग होती है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद अलीगढ़ में 957.82 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित जनसभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसमें 457.62 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 500.20 करोड़ रुपये की 103 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र, टैबलेट आदि प्रदान किये। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज जनपद को रक्षाबन्धन पर्व से ठीक पूर्व 957 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उपहार प्राप्त हो रहा है। अलीगढ़ में पेयजल की पुनर्गठन स्कीम, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अतरौली से अतरौली रेलवे स्टेशन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, अतरौली में राजकीय महाविद्यालय, अलीगढ़ नगर के स्काई टावर परिसर में 900 किलोलीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का लोकार्पण हो रहा है। यहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जा रहा है। यह परियोजनाएं आने वाले समय में अलीगढ़ को नई पहचान प्रदान करेंगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 02 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘वोकल फॉर लोकल‘ के लिए देशवासियों का आवाह्न किया था। प्रधानमंत्री जी की इस परिकल्पना को ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से साकार किया जा रहा है। वर्ष 2018 में प्रारम्भ हुई यह योजना देश के लिए मॉडल बनी है। यदि हमारा पैसा हमारे हस्तशिल्पियों व कारीगरों को प्राप्त होगा, तो हमारे देश व प्रदेश की प्रगति का आधार बनेगा। ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से प्रत्येक जनपद ने अपनी नई पहचान बनाई है। बाजार की मांग के अनुरूप रोजगार का सृजन होता है। रोजगार से समृद्धि प्राप्त होती है और समृद्धि परिवार से निकलकर बाजार और समाज तक जाती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अलीगढ़ की पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान रही है। इस जनपद को बाबूजी श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान किया था। अलीगढ़ की बात करने पर सभी के मन में बाबूजी की तस्वीर उभरती है। बाबूजी ने मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधि के रूप में विकास की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत कर अलीगढ़ को समग्र विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाया। उन्होंने यहां के ताला उद्योग को ताला नगरी के रूप में नई पहचान दशकों पहले दिलाई। अलीगढ़ के ताला उद्योग एवं हार्डवेयर से जुड़े सभी समूहों को ‘एक जनपद एक उत्पाद‘ योजना का हिस्सा बनाया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबू जी श्रद्धेय कल्याण सिंह के सपनों को साकार करते हुए न केवल अलीगढ़, बल्कि पूरे प्रदेश में स्थानीय परम्परागत उद्यमों को एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से नई ऊंचाई तक ले जाते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन व श्रद्धेय बाबूजी की दशकों पूर्व की परिकल्पना को जमीनी धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त हो रही है। अब अलीगढ़ में शिक्षा प्राप्त करने के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। यहां महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय बन कर तैयार हो चुका है। बहुत शीघ्र हम लोग इसके लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ेंगे। यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के आधुनिक केन्द्र के रूप में स्थापित हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वदेशी देश की स्वाधीनता का आधार बना था। स्वदेशी को आधार बनाते हुए महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आन्दोलन प्रारम्भ किये गये थे। स्वदेशी आज की आवश्यकता है। हमें दैनिक जीवन व पर्व-त्योहारों पर स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। पहले पर्व और त्योहारों पर देश में चीन के सामान छाये रहते थे। वर्ष 2018 के पश्चात ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना से जुड़कर हमारे हस्तशिल्पियों व कारीगरों ने बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्तायुक्त सामान बनाना प्रारम्भ किया, जिससे उन्हें काफी मुनाफा होने लगा। पहले यह मुनाफा चीन को प्राप्त होता था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत का शौर्य और पराक्रम अभी हाल ही में ‘ऑपरेशन सिन्दूर‘ के माध्यम से देश व दुनिया ने देखा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत की सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर उसे नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ ने ‘मेक इन इण्डिया‘ की उस संकल्पना को साकार किया, जो आज पूरी दुनिया देख रही है। वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री जी ने देश में उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु में रक्षा कॉरीडोर के निर्माण की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन स्थानों पर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के स्मारक हैं, वहां आगामी 14, 15 एवं 16 अगस्त को वृहद सफाई अभियान के अन्तर्गत प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर लाइटिंग करें। राष्ट्र की सुरक्षा और देश की आन्तरिक सुरक्षा के प्रति अपना योगदान देने वाले महानायकों व अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनका सम्मान बढ़ाएं। यह भावी पीढ़ियों के लिए नई प्रेरणा है।
उत्तर प्रदेश रक्षा कॉरीडोर के छह नोड में अलीगढ़ की नोड भी सम्मिलित है। इस नोड ने प्रोडक्शन प्रारम्भ कर दिया है। अब प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल भी बन रही है। ऐसी मिसाइल दुनिया में अन्य किसी देश के पास नहीं है। अलीगढ़ व प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बन रहे ड्रोन जोन प्रदेश में हो रहे निवेश का परिणाम है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 कार्मिकों की भर्ती सम्पन्न की गयी है। इसमें अलीगढ़ के 1,344 युवा शामिल हैं। इन 1,344 युवाओं के परिवारों के जीवन में नया उजाला आया है। यहां के जनप्रतिनिधिगण यदि विधानसभावार इन युवाओं को सम्मानित करेंगे तो लोगों के मन में नये उत्साह का संचार होगा। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पुलिस में 30 हजार अतिरिक्त पुलिस कार्मिकों की भर्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश की आजादी का पर्व नजदीक है। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक घर, शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आगामी 13, 14 एवं 15 अगस्त को भारत की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा को लगाने का कार्य करना चाहिए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अलीगढ़ में प्रत्येक नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का वृहद अभियान चलाया जाए। यह स्वच्छता अभियान आजादी और रक्षाबन्धन के पर्व तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को उत्साह और उमंग के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इससे हम सभी अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करने में सफल होंगे। हमारा गांव-शहर स्वच्छ और सुन्दर दिखना चाहिए। हमें विषाणुजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता का सहारा लेना पड़ेगा। स्वच्छता के कार्यक्रम में जनसहभागिता महत्वपूर्ण होती है। स्वच्छता के लिए आपके द्वारा किया गया प्रयास अनेक लोगों का जीवन बचा सकता है। यह हमारा नैतिक दायित्व और राष्ट्रीय कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। हम सभी को मिलकर आने वाले समय में एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हमारा दायित्व है कि हम विकास के बारे में सोचें और विकास की सार्थक पहल को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। विकास, स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों को आगे बढ़ाने के लिये किये जाने वाले प्रयासों के अन्तर्गत यदि आप 10 कदम चलेंगे, तो डबल इंजन सरकार आपके साथ 100 कदम आगे चलकर सहयोग के लिए सदैव तैयार है।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सन्दीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
——–