टॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराजनीतिराज्य

मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा में आगरा मण्डल के मंत्रिगण तथा जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक की

सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई अभाव नहीं, सभी कार्य समय से प्रारम्भ कर लिए जाएं

मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा में आगरा मण्डल के मंत्रिगण तथा
जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक की

जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव प्राप्त करें तथा
विकास कार्यों हेतु प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करते हुए
परियोजना को समय से पूर्ण कराया जाए : मुख्यमंत्री

सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई
अभाव नहीं, सभी कार्य समय से प्रारम्भ कर लिए जाएं

सड़क, पुल, फ्लाईओवर, बाईपास तथा इण्टरस्टेट बॉर्डर कनेक्टिविटी के नवीन प्रस्तावों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृत कराएं

बरसात के बाद युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को
गड्ढामुक्त बनाने हेतु अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश

जनपद की चम्बल, यमुना, उटंगन, पार्वती आदि नदियों पर जनप्रतिनिधियों से दीर्घ व लघु सेतु तथा पाण्टून पुल के प्रस्ताव लेकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए

जलभराव समस्या के निराकरण के लिए सभी नगरीय
निकायों में ड्रेनेज की प्रभावी कार्ययोजना बनायी जाए

मुख्यमंत्री ने नवीन टाउनशिप ‘अटलपुरम् टाउनशिप योजना’ का शुभारम्भ किया

लखनऊ : 05 अगस्त, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद आगरा के आयुक्त सभागार में आगरा मण्डल के मंत्रिगण तथा जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने बैठक में लोक निर्माण, पर्यटन, नगर विकास तथा धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को कार्ययोजना में शामिल करें। सड़क, पुल, फ्लाईओवर, बाईपास तथा इण्टरस्टेट बॉर्डर कनेक्टिविटी के नवीन प्रस्तावों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृत कराएं। सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक विकास पहुंच सके।
मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों के सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई अभाव नहीं है। सभी कार्य समय से प्रारम्भ कर लिए जाएं। कार्ययोजना व प्रस्ताव समय से स्वीकृत न होने पर विभिन्न विभागों का बजट वापस चला जाता है। जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव प्राप्त करें तथा विकास कार्यों हेतु प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करते हुए परियोजना को समय से पूर्ण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार प्रस्तावित कार्यों को कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सम्पर्क के लिए इण्टरस्टेट बॉर्डर कनेक्टिविटी एवं प्रवेश द्वार बनाने हेतु सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त किए जाएं। उन्होंने बरसात के बाद युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने हेतु अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माण एजेंसी व कॉन्टै्रक्टर द्वारा बनायी गई प्रत्येक सड़क की गारण्टी की समय-सीमा होती है। यदि गारण्टी सीमा के अन्तर्गत सड़क टूटती है, तो जांच कर सम्बन्धित एजेंसी व कॉन्ट्रैक्टर से मरम्मत कार्य कराया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। सभी सड़कों व राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने तथा सघन आबादी व भारी ट्रैफिक क्षेत्रों में फ्लाईओवर व बाईपास के प्रस्ताव बनाए जाएं। जनमानस की समस्याओं को देखते हुए जनपद की चम्बल, यमुना, उटंगन, पार्वती आदि नदियों पर जनप्रतिनिधियों से दीर्घ व लघु सेतु तथा पाण्टून पुल के प्रस्ताव लेकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव एक प्रमुख समस्या है। इसके लिए सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज की प्रभावी कार्ययोजना बनायी जाए। नाला व नाली निर्माण के साथ ही, ड्रेनेज के अन्तिम स्तर पर जल निकासी की उचित व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए। मुख्यमंत्री जी के समक्ष अवैध धर्मान्तरण व अपराध से सम्बन्धित मिशन अस्मिता अभियान पर आगरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रेजेण्टेशन दिया गया।
पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि आगरा मण्डल में पर्यटन विकास हेतु 590 करोड़ रुपये की 160 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अब तक 379 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। 92 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं तथा 68 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री जी ने मन्दिरों में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर सभी प्रमुख शहरी व ग्रामीण मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराने के धर्मार्थ कार्य विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में 28 परियोजनाएं अनुमोदित की गयी हैं। इनमें इटौरा के कैला माता मन्दिर, शीतला कुण्ड धाम मन्दिर, सती माता मन्दिर, पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर, बाबा दीनदयाल धाम मन्दिर, नाथ सम्प्रदाय के प्राचीन मन्दिर, पर्यटन कार्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार तथा आगरा उत्तर स्थित गुरु का ताल व गुरुद्वारा आदि के पर्यटन विकास कार्य शामिल हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा मण्डल के अन्तर्गत आने वाले फिरोजाबाद, टूण्डला के गोगा जी काली मन्दिर, फिरोजाबाद स्थिल पसीने वाले हनुमान जी मन्दिर, शिकोहाबाद के ब्रह्मदेव, शिवजी तथा बजरंगबली मन्दिर, शिकोहाबाद के आवगंगा मन्दिर, टूण्डला के नारखी मन्दिर, शिव मन्दिर, राधा-कृष्ण मन्दिर व काली माता मन्दिर, सिरसागंज के हनुमान मन्दिर, जायगई माता मन्दिर, राम-कृष्ण धाम मन्दिर, अम्बेडकर पार्क, रामकंठ आश्रम, राधा-कृष्ण मन्दिर, वेद उपवन पार्क, नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली, आर्यगुरुकुल महाविद्यालय तथा फिरोजाबाद में ग्लास म्यूजियम में क्यूरेशन कार्य हेतु धनराशि अनुमोदित की गई है।
समीक्षा बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 1515.47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से लगभग 340 एकड़ (लगभग 138.00 हेक्टेयर) क्षेत्र में विस्तृत नवीन टाउनशिप ‘अटलपुरम् टाउनशिप योजना’ के शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारम्भ किया।
आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी को टाउनशिप योजना की विस्तार से जानकारी दी। अटलपुरम् टाउनशिप में 1,430 आवासीय भूखण्ड तथा 18 ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड हैं। टाउनशिप में 96 अनावासीय भूखण्ड हैं, जो व्यावसायिक, स्वास्थ्य केन्द्र, शैक्षणिक सुविधा, सामुदायिक केन्द्र, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर/बैंक आदि हेतु नियोजित किए गए हैं। अग्नि से सुरक्षा हेतु फायर स्टेशन एवं आवासीय परिसर के साथ-साथ पुलिस चौकी भूखण्ड की व्यवस्था भी योजना में की गयी है। अटलपुरम् टाउनशिप में एक विश्वस्तरीय कन्वेन्शन सेण्टर का निर्माण भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, गन्ना विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
——–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!