
हिन्दु समाज की एकजुटता से ही सनातन संस्कृति की सुरक्षा संभव
बहुसंख्यक होकर भी हिन्दु भारत देश में हो रहा उपेक्षित
हिन्दुराष्ट्र के लिये हिन्दुओं को जातिवाद से उपर उठना जरूरी
लखनऊ। भारत में बहुसंख्यक होने हुये भी उपेक्षित हो रहे हिन्दु समाज को देश को हिन्दुराष्ट्र बनाने के लिये हिन्दु समाज को एकजुट होकर जातिवाद से उपर उठना है। यह बातें अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आयोजित संगठन के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कही। श्री त्रिवेदी ने कानपुर मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश की आजादी के बाद आज एक बार फिर उसी समस्या की ओर बढ़ रहा है, जिस समस्या को लेकर भारत को विभाजित कर इस्लामिक राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान को जन्म देना पड़ा था। श्री त्रिवेदी ने देश में धर्मनिरपेक्ष के नाम पर राजनीति करने वाले संगठनों ने अपने वोटबैंक के लिये हिन्दु समाज को भाषा और जातिवाद में बांटने का काम किया जा रहा है, जिसको लेकर हिन्दु समाज अगर नहीं जागा तो आने वाले समय में उनकी पीढिय़ों को इस्लामिकपंथी विचारधारा के साथ जीने के लिये मजबूर होना पड़ेगा, जिसका उदाहरण देश के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में समय-समय पर देखने को मिलता है। संगठन के मंडल अध्यक्ष कानपुर अभिषेक सिंह हरिहर नाथ की अध्यक्षता में शास्त्री भवन, खलासी लाईन, निकट एलन हाऊस कानपुर में हुये इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सीएम शुक्ला, समाजसेवी पंकज तिवारी सहित कई प्रमुख लोगों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर रिंकी सिंह, आनंद विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कानपुर, अनीता तिवारी मंडल अध्यक्ष लखनऊ आदि मौजूद थे।