निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश श्री विशाल सिंह से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया
पत्रकारां के लिए पेंशन, आवास विकास एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में आवासीय सुविधा की मांग

निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश श्री विशाल सिंह से आज यहां उनके लोक भवन स्थित कार्यालय में श्री भाष्कर दुबे, श्री विजय शंकर पंकज, श्री अशोक सिंह राजपूत, श्री आकाश शेखर शर्मा, श्री विजय कुमार त्रिपाठी, श्री शेखर श्रीवास्तव, श्री प्रभात त्रिपाठी आदि पत्र प्रतिनिधियों ने भेंट कर उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की।
भेंट के दौरान एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के उपचार के लिए गठित रिवॉल्विंग फण्ड के सुचारु संचालन, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अस्पतालों में पत्रकारों को सुविधाजनक ढंग से निःशुल्क इलाज सुलभ कराने में आ रही समस्याओं, पत्रकारां के लिए पेंशन, आवास विकास एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में आवासीय सुविधा की मांग, समाचार संकलन में पत्रकारों के उत्पीड़न एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
निदेशक, सूचना ने पत्र प्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं के सकारात्मक समाधान का आश्वासन देते हुए अवगत कराया कि एस0जी0पी0जी0आई0 के रिवॉल्विंग फण्ड हेतु विगत दिनों 02 लाख रुपये की धनराशि प्रेषित की गई है। रिवॉल्विंग फण्ड की अवशेष धनराशि के लिए विगत दिनों एस0जी0पी0जी0आई0 के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। शीघ्र ही, इस प्रकरण के पूर्ण समाधान हो जाने की सम्भावना है।
आयुष्मान कार्ड से पत्रकारों के निःशुल्क इलाज के लिए भी सम्बन्धित एजेंसी के साथ संवाद बनाकर समाधान का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकारों की पेंशन की मांग के सम्बन्ध में शासन से पत्राचार प्रचलित है। समाचार संकलन में पत्रकारों को असुविधा न हो, इसके लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थायी समितियों का गठन कर उनकी नियमित बैठक सम्पन्न कराने तथा रिपोर्ट भेजने के निर्देश सभी जिला सूचना कार्यालयों को दिए गए हैं।
——