मंडी योजनाओं में पारदर्शिता और संवेदनशीलता सरकार की प्राथमिकता – मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कृषक सम्मान समारोह में किसानों को सम्मानित किया

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कृषक सम्मान समारोह में किसानों को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना और खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को कृषि यंत्र और सहायता राशि दी
लकी ड्रा में ट्रैक्टर, पावर टिलर और अन्य उपकरण वितरित किए गए
मंडी योजनाओं में पारदर्शिता और संवेदनशीलता सरकार की प्राथमिकता
-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
लखनऊ: 11 जुलाई, 2025
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को नवीन खाद्यान्न मंडी स्थल, नौबस्ता में आयोजित भव्य कृषक सम्मान समारोह में किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना एवं मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को आधुनिक कृषि यंत्र व सहायता राशि के चेक प्रदान किए।
कार्यक्रम में लकी ड्रा व बंपर ड्रा के माध्यम से किसानों को कुल 5 ट्रैक्टर (35 एचपी), 6 पावर ट्रिलर, 9 पावर ड्रिवेन हारवेस्टर/रीपर, 12 किर्लाेस्कर पंपिंग सेट (8 एचपी), 18 पावर स्प्रेयर, 2 पावर विनोइंग फैन, 18 मिक्सर ग्राइंडर, 30 सोलर पावर पैक तथा 43 इंच के 18 स्मार्ट टीवी वितरित किए गए। खेत-खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत 33 प्रभावित किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता चेक भी प्रदान किए गए।
मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। मंडी परिषद की योजनाएं किसानों और व्यापारियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है।
उद्यान मंत्री ने किसानों और व्यापारियों से सीधा संवाद करते हुए मंडी से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता से निस्तारित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है।