
जलशक्ति मंत्री ने चित्रकूट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण, अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आकलन कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने का दिया निर्देश
जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को आपदा राहत किट का वितरण भी किया
लखनऊ: 15 जुलाई, 2025
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ के क्रम में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह आज जनपद चित्रकूट में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए रामघाट पहुंचकर बाढ़ प्रभावित दुकानदारों, व्यापारियों, किसानों से वार्ता कर हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों से भी वार्ता किया कि बीमा दुकान का हुआ है कि नहीं जानकारी लिया। जलशक्ति मंत्री ने जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन से कहा कि उपजिलाधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आकलन कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें कि कितनी दुकानों का नुकसान हुआ है। तत्पश्चात उन्होंने भजन संध्या स्थल पर पहुंचकर आपदा राहत किट वितरण भी किया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करें।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता के साथ राहत सामग्री दिया गया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिक बारिश हो जाने के कारण बाढ़ का प्रकोप बढ़ा। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित लोगों को सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद दुकानदार, व्यापारी किसान व मजदूर जो भी प्रभावित है उनको तत्काल राहत दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व दवाओ की उपलब्धता एवं साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह, विधायक मऊ/मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी सहित जिला प्रशासन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।